मेरा नाम रविंद्र सिंह हैं और मैं उत्तराखंड के छोटे से शहर पिथौरागढ़ का रहने वाला हूँ. मैंने Govt. Poytechnic College से से इंजीन्यरिंग किया हैं IT ब्रांच से। मैंने अपनी सबसे पहली जॉब दिल्ली की एक छोटी सी कंपनी (https://w3cindia.com/) से शुरुआत की मुझे आज भी अपनी पहली जॉब से बहुत प्यार हैं. मैं आज भी अपने टीम मेम्बर को अपनी फ़र्स्ट जॉब के अनुभव शेयर करता रहता हूँ . इसके बाद मैंने Noida की एक और Company में जॉब किया जिसे मैंने फरवरी 2019 में छोड़ Corona के कारण दिया। आज मैं casemindia.org हिन्दी ब्लॉगिंग साइट का ओनर हूँ और मैंने अपने ब्लॉग के जरिये भारत के लोगो को फाइनेंस के बारे में जानकारी देता हूँ, जैसे: पोस्ट ऑफिस स्कीम, Mutual Fund SIP, Loan, LIC scheme, Bank Scheme आदि category में काम करते है और मुझे इसी बात से खुशी मिलती हैं कि में यह सब जानकारी आम जन्ता को अपने ब्लॉग के माध्यम से समझा पता हूँ ताकि उनको आसानी से इन स्कीम का लाभ मिल सकते।
कैसे बना मैं एक ब्लॉगर ?
यह तो एक स्वाभाविक सी बात हैं कि अगर कोई भी ब्लॉगर हैं तो उसे लिखने पढ़ने का शौक होता हैं और वो इंटरनेट को थोडा बहुत समझता हैं . मैं भी कुछ ऐसा ही था लेकिन एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर होने के कारण बहुत समय निकाल पाना मेरे लिए आसान नहीं था. फिर भी मै खुद को टाइम देते हुये कुछ न कुछ लिख कर पब्लिश करता रहता था, जिससे मुझे ब्लॉगिंग के बारे में थोडा बहुत पता था लेकिन उसे प्रोफेशन बनाने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा।
इससे पहले भी मैंने बहुत सारे ब्लॉग बनाये और लोगो को अच्छी से अच्छी जानकारी दी लेकिन कुछ कारण वस् वह ब्लॉग मेरे अभी नहीं है लेकिन में अभी भी कोसिस कर रहा हूँ आगे को मैं आप लोगो के लिए अच्छा कार्य कर सकूँ।
Instagram Page जुरूर फ़ॉलो करें: https://www.instagram.com/aidostbook/
Whatsapp के माध्यम से जुड़े: 8791167244
Facebook: https://www.facebook.com/airochaktathya
Address: Ganai Gangoli Pithoragrah Uttarakhand 262531