CIBIL Score: आपने कभी सोचा है कि जब आप बैंक से लोन लेने जाते हैं तो वो सबसे पहले आपकी कौन सी चीज देखते हैं। वो देखते हैं आपका CIBIL स्कोर। यह स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बताता है यानी आपने पहले जो भी लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया है उसे आपने कैसे चुकाया।
CIBIL Score क्या है
CIBIL Score एक तीन अंकों का नंबर होता है। यह 300 से लेकर 900 तक का होता है। 900 सबसे अच्छा स्कोर माना जाता है। अगर आपका स्कोर 750 या इससे ऊपर है तो बैंक को लगता है कि आप भरोसेमंद हो। मतलब आप लोन चुकाने में सक्षम हो।
अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको आसानी से लोन दे देगा। साथ में कम ब्याज दर भी देगा। अगर स्कोर कम है तो या तो बैंक लोन देने से मना कर सकता है या फिर बहुत ज्यादा ब्याज दर पर लोन देगा। इसलिए हमेशा अपना स्कोर अच्छा रखना जरूरी है।
लोन के लिए कितना स्कोर चाहिए
अलग-अलग लोन के लिए अलग स्कोर की जरूरत होती है। अगर आप होम लोन या पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो 750 से ऊपर का स्कोर सही माना जाता है। अगर आपका स्कोर 650 से कम है तो लोन मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है।
अगर आपका CIBIL स्कोर कम है तो इसे सुधारा जा सकता है। आपको हमेशा समय पर अपने लोन की किश्तें चुकानी चाहिए। क्रेडिट कार्ड का लिमिट से ज्यादा उपयोग नहीं करना चाहिए। अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को समय-समय पर चेक करना चाहिए ताकि अगर उसमें कोई गलती हो तो उसे सही कराया जा सके।
स्कोर के नुकसान और फायदे
खराब स्कोर होने से आपको लोन नहीं मिलेगा। अगर मिलेगा भी तो बहुत ज्यादा ब्याज दर पर। साथ ही बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने में भी मना कर सकता है। इसका सीधा असर आपकी फाइनेंशियल आजादी पर पड़ता है।
अगर आपका स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको बेहतर ऑफर देगा। जैसे कम ब्याज दर पर लोन या ज्यादा लोन अमाउंट। इसके अलावा जब भी आप भविष्य में किसी बड़े लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपका स्कोर आपको फायदा पहुंचाएगा।
नमस्ते मेरा नाम Ravindra Singh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं बैंक, फाइनेंस, लोन, स्कीम, SIP से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।