घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। लेकिन घर खरीदने के लिए पैसे जुटाना बहुत बड़ी बात होती है। होम लोन इस सपने को साकार करने में मदद करता है। सही ब्याज दर पर लोन मिल जाए तो घर खरीदने का सपना और भी आसान हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि 2024 में कौन-कौन से बैंक सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं।
SBI Home Loan
अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हो तो SBI का नाम सबसे पहले आता है। इस बैंक की ब्याज दर 8.75% से शुरू होती है। ये रेट आपकी इनकम क्रेडिट स्कोर और कितने साल का लोन ले रहे हो उस पर निर्भर करती है। SBI की खास बात ये है कि यहां कोई छुपे हुए चार्ज नहीं होते। EMI भी आप अपनी सहूलियत के हिसाब से रख सकते हो। अगर आपका बजट टाइट है तो 30 साल तक का लोन लेकर EMI को कम कर सकते हो।
HDFC Home Loan
HDFC बैंक भी 8.75% ब्याज दर से होम लोन देता है। यहां लोन लेने की प्रोसेस बहुत आसान है। अगर आपके पास सारे डॉक्युमेंट्स हैं तो लोन जल्दी अप्रूव हो जाता है। HDFC आपको EMI का ऑप्शन भी लचीला देता है। मतलब आपकी इनकम के हिसाब से EMI को कम या ज्यादा किया जा सकता है। डिजिटल लोन प्रोसेस होने की वजह से इसे घर बैठे भी लिया जा सकता है।
ICICI Home Loan
अगर आप बड़ी रकम का लोन लेना चाहते हैं तो ICICI बैंक एक अच्छा ऑप्शन है। ये बैंक 8.75% की ब्याज दर पर ₹10 करोड़ तक का लोन देता है। खास बात ये है कि इस बैंक में आप जल्दी से लोन चुका सकते हो। यहां prepayment charges नहीं लगते।ICICI की प्रोसेस भी आसान है। आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो और अपनी डिटेल्स देकर लोन अप्रूव करवा सकते हो।
Axis Bank Home Loan
एक्सिस बैंक 8.85% की ब्याज दर से होम लोन देता है। ये बैंक खासतौर पर छोटे कारोबारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए सही है। यहां दस्तावेजीकरण कम होता है और लोन जल्दी मिल जाता है। आप अपनी EMI को अपनी इनकम के हिसाब से चुन सकते हो। अगर आपका बिजनेस है और आपको लोन चाहिए तो एक्सिस बैंक आपके लिए सही हो सकता है।
BOB Bank Home Loan
बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दर सबसे कम है। यह 8.50% से शुरू होती है। यहां लोन प्रक्रिया आसान है और शर्तें साफ-सुथरी हैं। अगर आप EMI कम रखना चाहते हैं तो इस बैंक से 30 साल तक का लोन ले सकते हैं। ये आपको लंबी अवधि में कम ईएमआई का फायदा देता है।
Home Loan लेने से पहले ध्यान देने वाली बातें
जब भी आप लोन लो सिर्फ ब्याज दर मत देखो। Processing fees लोन की अवधि और prepayment charges पर भी ध्यान दो। ये सब आपके लोन की कुल लागत को प्रभावित करते हैं। इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर भी बहुत मायने रखता है। अगर आपका स्कोर 750 या उससे ज्यादा है तो आपको सस्ता लोन मिल सकता है। कोशिश करें कि EMI आपकी इनकम का 40% से ज्यादा न हो।
नमस्ते मेरा नाम Ravindra Singh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं बैंक, फाइनेंस, लोन, स्कीम, SIP से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।