https://casemindia.org/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-4
Life insurance vs Term insurance

Life insurance vs Term insurance: जाने कौन-सा प्लान आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा

Life insurance vs Term insurance: भाई देखो बीमा का मतलब होता है कि आपकी जिंदगी की गारंटी और परिवार की मदद जब आप ना हो तब। अब इसमें दो तरह के बीमा आते हैं। एक होता है जीवन बीमा और दूसरा टर्म इंश्योरेंस। ये दोनों अलग हैं लेकिन लोगों को इनके बीच का फर्क समझ नहीं आता। मैं आपको इतना आसान तरीके से समझाऊंगा कि कोई भी समझ सके।

Life insurance क्या होता है

जीवन बीमा वो प्लान है जिसमें आपको पैसा भी मिलता है और बीमा भी होता है। जैसे आप हर महीने या साल में प्रीमियम भरते हो और जब पॉलिसी खत्म होती है तो आपका जमा पैसा वापस मिलता है। मतलब पैसा डूबता नहीं है।

माल लो आपने 20 साल का प्लान लिया। आपने प्रीमियम भरा। अगर कुछ नहीं होता तो 20 साल बाद आपका पूरा पैसा आपको मिल जाएगा और साथ में थोड़ा बोनस भी।

Read more... Post Office Scheme: ₹3,500 हर महीने जमा करें और पाएं ₹2,48,465 का गारंटीड रिटर्न

Post Office Scheme: ₹3,500 हर महीने जमा करें और पाएं ₹2,48,465 का गारंटीड रिटर्न

यह बीमा उनके लिए अच्छा है जो सेफ्टी भी चाहते हैं और साथ में थोड़ा सेविंग भी। जैसे आप बच्चों की पढ़ाई के लिए या शादी के लिए प्लान बना रहे हो।

Term insurance क्या है

अब ये एकदम सिंपल है। इसमें बस बीमा होता है। मतलब आपने 20 साल का टर्म लिया और अगर उस दौरान आपको कुछ हो जाता है तो आपके परिवार को पैसा मिलेगा। लेकिन अगर 20 साल तक आप सही सलामत रहे तो पैसा वापस नहीं मिलेगा।

Term insurance सस्ता होता है। इसमें आपको बहुत कम प्रीमियम में ज्यादा कवर मिल जाता है। ये उनके लिए अच्छा है जो सिर्फ अपने परिवार की सेफ्टी चाहते हैं और ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते।

Read more... Post Office RD Scheme: सिर्फ ₹90,000 रूपये जमा करने पर मिलता है इतना पैसा

Post Office RD Scheme: सिर्फ ₹90,000 रूपये जमा करने पर मिलता है इतना पैसा

अब देखो जीवन बीमा में आपको पैसा वापस मिलता है। इसमें सेविंग होती है। लेकिन टर्म इंश्योरेंस में पैसा वापस नहीं मिलता जीवन बीमा थोड़ा महंगा होता है क्योंकि इसमें आपको सेविंग का भी फायदा मिलता है। लेकिन टर्म इंश्योरेंस सस्ता होता है।

कौन सा लेना सही रहेगा

अब ये आप पर डिपेंड करता है। अगर आपकी कमाई ठीक है और आप भविष्य के लिए पैसा बचाना चाहते हो तो जीवन बीमा अच्छा है। लेकिन अगर आप सिर्फ बीमा लेना चाहते हो और पैसा कम खर्चना चाहते हो तो टर्म इंश्योरेंस सही रहेगा।

अगर आपकी उम्र कम है तो टर्म इंश्योरेंस सही रहता है क्योंकि इसका प्रीमियम सस्ता होता है। लेकिन अगर आप फैमिली के फ्यूचर के लिए सेविंग करना चाहते हैं तो जीवन बीमा ले लो। अगर आप चाहो तो दोनों ले सकते हो। एक से फैमिली की सुरक्षा हो जाएगी और दूसरे से आपकी सेविंग हो जाएगी।

Scroll to Top