Life insurance vs Term insurance: भाई देखो बीमा का मतलब होता है कि आपकी जिंदगी की गारंटी और परिवार की मदद जब आप ना हो तब। अब इसमें दो तरह के बीमा आते हैं। एक होता है जीवन बीमा और दूसरा टर्म इंश्योरेंस। ये दोनों अलग हैं लेकिन लोगों को इनके बीच का फर्क समझ नहीं आता। मैं आपको इतना आसान तरीके से समझाऊंगा कि कोई भी समझ सके।
Life insurance क्या होता है
जीवन बीमा वो प्लान है जिसमें आपको पैसा भी मिलता है और बीमा भी होता है। जैसे आप हर महीने या साल में प्रीमियम भरते हो और जब पॉलिसी खत्म होती है तो आपका जमा पैसा वापस मिलता है। मतलब पैसा डूबता नहीं है।
माल लो आपने 20 साल का प्लान लिया। आपने प्रीमियम भरा। अगर कुछ नहीं होता तो 20 साल बाद आपका पूरा पैसा आपको मिल जाएगा और साथ में थोड़ा बोनस भी।
यह बीमा उनके लिए अच्छा है जो सेफ्टी भी चाहते हैं और साथ में थोड़ा सेविंग भी। जैसे आप बच्चों की पढ़ाई के लिए या शादी के लिए प्लान बना रहे हो।
Term insurance क्या है
अब ये एकदम सिंपल है। इसमें बस बीमा होता है। मतलब आपने 20 साल का टर्म लिया और अगर उस दौरान आपको कुछ हो जाता है तो आपके परिवार को पैसा मिलेगा। लेकिन अगर 20 साल तक आप सही सलामत रहे तो पैसा वापस नहीं मिलेगा।
Term insurance सस्ता होता है। इसमें आपको बहुत कम प्रीमियम में ज्यादा कवर मिल जाता है। ये उनके लिए अच्छा है जो सिर्फ अपने परिवार की सेफ्टी चाहते हैं और ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते।
अब देखो जीवन बीमा में आपको पैसा वापस मिलता है। इसमें सेविंग होती है। लेकिन टर्म इंश्योरेंस में पैसा वापस नहीं मिलता जीवन बीमा थोड़ा महंगा होता है क्योंकि इसमें आपको सेविंग का भी फायदा मिलता है। लेकिन टर्म इंश्योरेंस सस्ता होता है।
कौन सा लेना सही रहेगा
अब ये आप पर डिपेंड करता है। अगर आपकी कमाई ठीक है और आप भविष्य के लिए पैसा बचाना चाहते हो तो जीवन बीमा अच्छा है। लेकिन अगर आप सिर्फ बीमा लेना चाहते हो और पैसा कम खर्चना चाहते हो तो टर्म इंश्योरेंस सही रहेगा।
अगर आपकी उम्र कम है तो टर्म इंश्योरेंस सही रहता है क्योंकि इसका प्रीमियम सस्ता होता है। लेकिन अगर आप फैमिली के फ्यूचर के लिए सेविंग करना चाहते हैं तो जीवन बीमा ले लो। अगर आप चाहो तो दोनों ले सकते हो। एक से फैमिली की सुरक्षा हो जाएगी और दूसरे से आपकी सेविंग हो जाएगी।
नमस्ते मेरा नाम Ravindra Singh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं बैंक, फाइनेंस, लोन, स्कीम, SIP से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।