Post Office PPF Yojana: सालाना ₹72,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹18,93,399 रूपए इतने साल बाद

Post Office PPF Yojana: लम्बे समय की निवेश अवधि एक लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड सबसे बेहतर विकल्प है। और अगर आप पोस्ट ऑफिस में जाकर पीपीएफ अकाउंट खुलवाते है तो यह सबसे अच्छा मौका होगा। क्युकी पोस्ट ऑफिस की और से चलाई जा रही समस्त योजनाओ में सुरक्षा की पूरी ग्यारंटी होती है। अगर आपको रिटायरमेंट के बाद भविष्य की चिंता अभी से सत्ता रही है तो इस स्कीम में निवेश कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है।

Post Office PPF Yojana

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम लम्बे समय की निवेश करने वाली योजना है। अगर आप चाहे तो नजदीक के किसी भी डाकघर में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Post Office PPF Yojana) में कोई भी नागरिक कम से कम 500 रूपए से खाता खुलवा सकता है। यह जमा किया गया पैसा आपको 15 साल की मैच्योरिटी के बाद वापिस किया जाता है। आइये जानते है इस स्कीम में जमा पर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।

7.1% मिल रहा है ब्याज

पोस्ट ऑफिस इस यह योजना एक सरकारी गारंटी वाली योजना है, जो निवेशकों को लंबे समय के लिए निवेश करने का अवसर प्रदान करती है। यह केवल लंबी अवधि के लिए फंड इकट्ठा करने का अवसर ही नहीं देती, बल्कि टैक्स में छूट भी देती है। फ़िलहाल में पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (Post Office PPF Yojana) में पैसे जमा करने पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। यह ब्याज दर सरकार के द्वारा तय की जाती है और यह हर तिमाही में बदलती रहती है।

Read more... Post office Scheme: हर महीने ₹60,000 रूपये मिलेंगे, इतना जमा करने पर

Post office Scheme: हर महीने ₹60,000 रूपये मिलेंगे, इतना जमा करने पर

न्यूनतम और अधिकतम निवेश सीमा

भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक PPF स्कीम में अपना पैसा जमा कर सकता है। अगर अपने खाता खुलवा लिया है तो आप कम से कम हर महीने 500 रूपए जमा कर सकते है। और अधिकतम एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रूपए जमा कर सकते है। इस योजना की खासियत यह है कि यह EEE कैटेगरी के अंतर्गत आती है, जिसका मतलब है कि आपको तीन अलग-अलग मोर्चों पर टैक्स बचाने (Post Office PPF Yojana) का लाभ मिलता है—निवेश पर, ब्याज पर, और रिटर्न पर।

ऐसे जमा करे फंड

अब आप सोच रहे होंगे की इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में लाखों की रकम कैसे जमा की जा सकती है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप हर महीने 6000 रूपए से भी निवेश शुरू करते है। और इस निवेश को 15 सालों तक जारी रखते है तो कुल जमा राशि 10,80,000 रूपए हो जाती है।

इसके बाद जमा पर पोस्ट ऑफिस की और से सालाना 7.1% ब्याज दर दी जाती है। अब कैलकुलेट करे तो इस जमा पर कुल 18,93,399 रूपए का रिटर्न मिलता है। जिमसे से केवल ब्याज (Post Office PPF Yojana) से 8,13,398 रूपए की इनकम होती है। इसके बाद भी अगर आप निवेश जारी रखना चाहते है तो 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है।