Post Office Scheme: अगर आप एक ऐसा तरीका चाहते हो जिसमें आपका पैसा सुरक्षित रहे और ज्यादा बढ़े तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है ये सरकार की योजना है और इसमें आपको न कोई खतरा है न कोई परेशानी बस पैसा बढ़ता जाता है
Post Office Scheme
PPF योजना एक ऐसा सेविंग प्लान (saving plan) है जिसमें आप हर साल थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर सकते हो और 15 साल में ये पैसा एक बड़ी रकम बन जाता है इसमें आपको हर साल कम से कम ₹500 और ज्यादा से ज्यादा ₹1,50,000 तक जमा करने की छूट है ये योजना हर किसी के लिए है चाहे आपकी इनकम कम हो या ज्यादा
₹60,000 जमा करने पर क्या मिलेगा
मान लो आप हर साल ₹60,000 जमा कर रहे हो तो 15 साल में आपकी कुल जमा रकम ₹9,00,000 होगी लेकिन इस पर ब्याज (interest) भी मिलता है पोस्ट ऑफिस इस योजना पर 7.1% का कंपाउंड ब्याज देता है जिसका मतलब है कि आपका ब्याज हर साल बढ़ता रहेगा और 15 साल पूरे होने पर आपको ₹16,27,284 मिलेंगे
टैक्स बचाने का फायदा
PPF योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टैक्स (tax) नहीं लगता आप जो पैसा जमा करते हो उस पर टैक्स में छूट मिलती है और जो ब्याज मिलता है वो भी टैक्स-फ्री होता है इसका मतलब है कि आपको सरकार को इस पैसे पर कुछ भी नहीं देना होगा
अगर आपको 15 साल से पहले पैसे की जरूरत पड़ जाए तो परेशान मत होइए इस योजना में चौथे साल के बाद आप अपने पैसे का कुछ हिस्सा निकाल सकते हो इसको कहते हैं पार्टियल विदड्रॉ (partial withdrawal) और ये आपके मुश्किल समय में बहुत मदद करता है
खाता कैसे खोलें
आजकल PPF खाता खोलना बहुत आसान है आप पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर या उनके मोबाइल ऐप से घर बैठे ये खाता खोल सकते हो इसमें आपको सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और एक फोटो चाहिए बस खाता खुल जाएगा और आप अपना पैसा ऑनलाइन जमा कर सकते हो
बच्चों के लिए भी फायदेमंद
अगर आप अपने बच्चों के लिए कुछ सेविंग करना चाहते हो तो ये योजना बेस्ट है आप उनके नाम पर खाता खोल सकते हो और उनके फ्यूचर के लिए पैसा बचा सकते हो ये पैसा उनकी पढ़ाई या शादी के लिए काम आ सकता है और इसमें किसी तरह का कोई रिस्क (risk) नहीं है
एक उदाहरण से समझो
मान लो आपने हर साल ₹60,000 जमा करना शुरू किया और ये 15 साल तक करते रहे तो 15 साल में आपने ₹9,00,000 जमा किए लेकिन इस पर आपको हर साल ब्याज भी मिलेगा और कंपाउंडिंग की वजह से ये ब्याज आपकी रकम में जुड़ता रहेगा जब 15 साल पूरे होंगे तो आपको ₹16,27,284 मिलेंगे
क्यों है ये योजना खास
ये योजना उन लोगों के लिए है जो अपना पैसा पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहते हैं इसमें न तो पैसा डूबने का डर है और न ही कोई अदालत आपके पैसे को जब्त कर सकती है इसमें आप अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ सकते हो जिससे अगर आपके साथ कुछ हो तो पैसा उन्हें मिल जाए
अगर आप थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाकर अपने फ्यूचर को सिक्योर करना चाहते हो तो पोस्ट ऑफिस की ये योजना आपके लिए बेस्ट है इसे अभी शुरू करें और पैसे बढ़ाने का फायदा उठाएं
नमस्ते मेरा नाम Ravindra Singh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं बैंक, फाइनेंस, लोन, स्कीम, SIP से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।