Suzlon Energy Limited: स्टॉक में 5 दिनों में 7% की गिरावट, क्या करें निवेशक 

Suzlon Energy Limited: अभी के समय में भारत की प्रमुख नवीनीकरण ऊर्जा कंपनियों में से एक कंपनी के स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिल रही है इसके बारे में आज हम डिटेल में जानकारी देने वाले हैं इस कंपनी के स्टॉक में 8 नवंबर को 6.7% की गिरावट देखने को मिली है। 

इसके साथ ही अब तक यह स्टॉक एक परसेंट से ज्यादा नीचे जा चुका है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सुजलॉन एनर्जी कि स्टॉक के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं इसी स्टॉक को लेकर के काफी सारे लोगों के मन में काफी सारे सवाल चल रहे हैं आज हम आपको बताएंगे कि यह स्टॉक खरीदने का सही समय क्या है इसको अभी आपको होल्ड करना चाहिए या फिर बेच देना चाहिए इन सभी सवालों के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।

Suzlon Energy पर एक नजर

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि लगातार कुछ पिछले कुछ दिनों से सुजलॉन के स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है आज सुजलॉन का स्टॉक लगभग 1% की गिरावट के साथ नीचे देखने को मिला है जिसके साथ अभी के समय में यह स्टॉक 81.84 रुपए के आसपास मार्केट में ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा था। इसके साथ ही पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक 7.5% टूट चुका है जबकि पिछले महीने में यह स्टॉक सबसे अधिक गिरा था फिर भी इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम हाय रहा था इसके लिए खरीदारी जा रही है यानी कि निवेशकों को एक्सपर्ट करके हिसाब खरीदारी की राय लगातार जारी है।

Read more... Post office Scheme: हर महीने ₹60,000 रूपये मिलेंगे, इतना जमा करने पर

Post office Scheme: हर महीने ₹60,000 रूपये मिलेंगे, इतना जमा करने पर

कंपनी की वित्तीय स्थिति 

कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर डालें तो पिछले साल से कंपनी अभी के समय में काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रही है अभी के समय में कंपनी की कुल इनकम 64 970 करोड रुपए थी जो कि अभी के समय में गत करके 9.25% बड़ी हुई है लेकिन इसका मुनाफा अभी के समय में 6600 करोड रुपए कर रहा है। इसके साथ ही पिछले साल के मुकाबले मुनाफे में 76.82% की घटत दर्ज हुई है। अगर कंपनी के ऊपर कुल कर्ज की बात की जाए तो अभी के समय में कंपनी के ऊपर 32,590 करोड़ का कर्ज है। इसके साथ ही कंपनी की कुल संपत्ति 71,790 करोड रुपए के आसपास है। 

इसके साथ अभी के समय में कंपनी का कर्ज भी काम हुआ है और कंपनी का नेट प्रॉफिट में 10.16% की घटत दर्ज की गई है। इसके साथ ही कंपनी के पास अभी के समय में 4.350 करोड रुपए नगद कैश मौजूद है।

स्टॉक को लेकर के टारगेट प्राइस 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भविष्य को नजर में रखते हुए इस कंपनी को लेकर के आइसीआइसीआइ डायरेक्ट में ₹75 का टारगेट प्राइस दिया हुआ है और मोतीलाल ओसवाल ने ₹70 की संभावना बताई हुई है इसके साथ ही एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने मौजूदा हालात को देखते हुए इस स्टॉक को लेकर के किसी प्रकार की कोई खरीदारी की सलाह नहीं दी है।